About Us
आनंद कला मंच पर आपका स्वागत है
लेखन-प्रकाशन-शोध-समीक्षा
‘आनंद कला मंच‘ शिक्षा, साहित्य, कला तथा संस्कृति के संरक्षण एवं विकास के लिए अपनी कलम एवं कलात्मक कार्य से राष्ट्र तथा समाज को कुछ नया देने की प्रबल इच्छा एवं क्षमता रखने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों की अभिव्यक्ति को प्रकाश में लाने के लिए शिक्षक,साहित्यकार एवं कलाकार आनंद प्रकश आर्टिस्ट द्वारा सन1984 में स्थापित एक संस्था है, जिसने साहित्यिक लेखन, प्रकाशन एवं शोध के क्षेत्र में बहुत से नवोदित एवं स्थापित व्यक्तियों को साहित्यिक-लेखन, पुस्तक प्रकाशन, पत्रकारिता, शोध एवं समीक्षा के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति एवं अभिनय के लिए भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया है। सन 2009 -10 में संस्था द्वारा ‘सहयोगी आधार पर पुस्तक प्रकाशन योजना‘ शुरू करके बहुत से नवोदित रचनाकारों को लेखन व पुस्तक प्रकाशन के लिए प्रेरित किया गया। इनमें से बहुत से लेखक ऐसे रहे जिन्हें उनकी प्रथम कृति पर ही हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कृति पुरस्कार मिला। इसके बाद इस संस्था ने ‘आनंद कला मंच‘ प्रकाशन की स्थपना करके प्रकाशन की दुनिया में कदम रखा और नवोदित एवं स्थापित साहित्यकारों की पुस्तकें प्रकाशित करने के अलावा लघुकविता जैसी नई साहित्यिक विधा को प्रोफ़ेसर रूप देवगुण द्वारा निर्धारित तत्वों के आधार पर स्थापित करने व इस विधा के लेखक-लेखिकाओं को प्रकाश में लाने के लिए ’10 दिन 10 लघुकविता-संग्रह प्रकाशन‘ और ’30 दिन 30 लघुकविता-संग्रह प्रकाशन‘ योजनाओं का सफल आयोजन किया। इन योजनाओं के तहत प्रकाशित पुस्तकों के लोकार्पण के साथ-साथ स्थापित और नवोदित लेखक-लेखिकाओं को एक मंच पर आमंत्रित करके उन्हें सम्मानित किया है। ‘आनंद मार्ग‘ पत्रिका का प्रकाशन शुरू करके नवोदित और स्थापित रचनाकारों तथा पत्रकारों को अभिव्यक्ति का मंच दिया है। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा हरियाणा के लोक साहित्यकार श्री जयलाल दास जी की जयंती (20 जनवरी) पर हर वर्ष साहित्यिक उत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें देश भर के सम्मानित साहित्यकार, विद्वान अध्येता, शिक्षक, शोधार्थी, समीक्षक, पत्रकार और कलाकार भाग लेते हैं । 20 जनवरी 2024 को आयोजित साहित्यिक उत्सव में इस बात पर विचार किया गया कि संस्था के लक्ष्यों की सुगमता से प्राप्ति, विशेष रूप से साहित्य के अधिकाधिक प्रसार एवं संरक्षण के लिए क्या किया जाए? इसी के परिणामस्वरूप आनन्दकलामंच वेबसाइट तैयार की गई है, जिसके माध्यम से लेखन-प्रकाशन-शोध-समीक्षा के क्षेत्र से जुड़ा कोई भी वह प्रबुद्धजन अपने कार्य को पुस्तक, फिल्म अथवा ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति के रूप में प्रकाश में ला सकता है जो शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, रेडियो-टी वी अथवा फिल्म लेखन और अभिनय एवं प्रस्तुति आदि में अपनी विशेष रूचि, प्रतिभा एवं क्षमता से भारतीय कला तथा संस्कृति के संरक्षण एवं विकास की दिशा में अपनी पुस्तक के प्रकाशन अथवा अपने द्वारा लिखी गई कहानी पर फिल्म निर्माण के द्वारा कुछ नया देने की प्रबल इच्छा रखता है। पूरी तरह से स्पष्ट किया जाता है कि यह वेबसाइट किसी भी तरह से आपको इन क्षेत्रों(उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों) में कार्य(रोजगार) देने का आश्वासन नहीं देती है, बल्कि आपकी अनुमति अथवा अनुरोध पर आपके मौलिक कार्य को यथासमय प्रकाश में लाने के सन्दर्भ में यथोचित शुल्क पर अपनी सेवाएं देती है। इस वेबसाइट पर अपलोड सामग्री की मौलिकता अथवा रचनाकार द्वारा किसी भी कानून के उलंघन के प्रति यदि कोई भी शिकायत प्राप्त होती है अथवा किसी न्यायालय में कोई विवाद दायर किया जाता है तो इसके लिए रचनाकर अपने स्तर पर स्वयं उत्तरदायी होगा तथा हर तरह के विवाद के निपटारे के लिए न्यायालय क्षेत्र भिवानी(हरियाणा) ही मान्य होगा। हमें विश्वास है कि “कलम बोलेगी तो कई राज खोलेगी।” यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो उठाइए क़लम और जुड़िए हमारे साथ!